जम्मू-कश्मीर बोर्ड 12वीं रिजल्ट घोषित: 74.8% छात्र सफल, यहां से डाउनलोड करें मार्कशीट

जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (JKBOSE) ने आज, 30 अप्रैल को 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इंटरमीडिएट में कुल 74.8 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट jkresults.nic.in पर जारी किए गए हैं. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर दर्ज कर स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं.

Advertisement

इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 1,03,308 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 77,311 पास हुए और रिजल्ट कुल 74.8 फीसदी दर्ज किया गया है. लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 78% रिजल्ट दर्ज किया है. वहीं लड़कों का रिजल्ट लड़कियों से कम 72 फीसदी रहा.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल जम्मू-कश्मीर बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 90,000 से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,02,298 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 93,586 छात्र सॉफ्ट जोन से हैं और 8,712 छात्र हार्ड जोन से थे.

 ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

  • JKBOSE की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं.
  • यहां 12वीं रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर सबमिट करें.
  • मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • अब चेक करें और डाउनलोड करें.

कब हुई थी परीक्षा?

इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 17 मार्च तक सॉफ्ट जोन में और 20 फरवरी से 20 मार्च तक हार्ड जोन में आयोजित की गई थी. हर साल लगभग 2 लाख छात्र इंटर एग्जाम में शामिल होते हैं. 12वीं में पास होने के लिए छात्र को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% नंबर प्राप्त करने होते हैं. वहीं जो छात्र एक या दो विषयों में असफल होंगे उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा.

12वीं में जो छात्र अपने प्राप्त नंबरों से संतुष्ट नहीं हैं. वह आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. छात्र को उस विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक प्राप्त होने चाहिए जिसके लिए आवेदन करना चाहते हैं.

Advertisements