Motorola Edge 60 Pro की हुई भारत में धमाकेदार एंट्री, फीचर्स जीत लेंगे आपका दिल!

Motorola ने मिड रेंज सेगमेंट में ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Pro लॉन्च कर दिया है. अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट मोटोरोला स्मार्टफोन में एआई प्लेलिस्ट स्टूडियो, एआई इमेज स्टूडियो, एआई सिग्नेचर स्टाइल जैसे ढेरों मोटो एआई फीचर्स का सपोर्ट मिलता है. यही नहीं, डस्ट और हाई प्रेशर वॉटर से बचाव के लिए इस फोन को आईपी68 और आईपी69 रेटिंग भी मिली हुई है.

Advertisement

वेपर कूलिंग चैंबर के साथ आने वाले इस फोन को कंपनी की तरफ से 3 साल तक ओएस अपग्रेड दिया जाएगा. इस फोन को खरीदने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे और इस फोन में कौन-कौन सी खूबियां मिलेंगी? चलिए जानते हैं.

Motorola Edge 60 Pro Specifications

कैमरा: इस फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल Sony LYT 700C प्राइमरी कैमरा, साथ में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और मैक्रो कैमरा और 50x एआई सुपर जूम सपोर्ट मिलेगा. फोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.

प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मोटोरोला एज 60 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 एक्स्ट्रीम प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. इस फोन ने एंटूटू टेस्टिंग में 15 लाख से ज्यादा स्कोर किया है.

बैटरी: 90 वॉट टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट वाले इस फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है. ये फोन 15 वॉट वायरलेस चार्ज सपोर्ट के साथ उतारा गया है.

डिस्प्ले: इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6.7 इंच डिस्प्ले दी गई है जो 1.5K रिजॉल्यूशन सपोर्ट करती है. ये फोन एचडीआर10 प्लस और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है.

Motorola Edge 60 Pro Price in India

मोटोरोला कंपनी का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में उतारा गया है, 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपए में मिलेगा. वहीं, 12 जीबी/256 जीबी वेरिएंट को खरीदने के लिए 33999 रुपए खर्च करने होंगे, फोन की प्री बुकिंग फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों के लिए शुरू हो गई है.

मुकाबला

इस प्राइस रेंज में मोटोरोला ब्रैंड के इस फोन की टक्कर Realme GT 6T 5G (कीमत 33999 रुपए), Vivo V50e 5G (कीमत 30,999 रुपए) और Redmi Note 14 Pro Plus 5G (कीमत 31,999 रुपए) जैसे स्मार्टफोन्स से होगी.

Advertisements