Left Banner
Right Banner

फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट, वॉटसएप पर अश्लील वीडियो कॉल फिर IPS ने दिया बचाने का आश्वासन ! जानिए पूरा कनेक्शन

सरगुजा: अंबिकापुर शहर के गांधीनगर में रहने वाला एक डॉक्टर सेक्सटॉर्शन का शिकार हो गया. युवती ने अश्लील वीडियो कॉल पर पहले डॉक्टर की तस्वीर खींच ली और फिर बाद में यूट्यूब पर वीडियो वायरल होने का हवाला देकर रुपयों की मांग करने लगी. दिल्ली के साइबर क्राइम पुलिस के नाम पर बदमाशों ने 5 लाख रुपए की ठगी कर ली.

फ्रेंड रिक्वेस्ट और वीडियो कॉल कर इस तरह डॉक्टर को फंसाया

 अंबिकापुर के गांधीनगर में रहने वाले डॉक्टर को 6 जून को फेसबुक पर श्रुति कुमारी के नाम से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. जिसे डॉक्टर ने क्लास मेट समझकर फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लिया. इसके बाद डॉक्टर के मोबाइल पर युवती ने वाट्सएप मैसेज कर वीडियो कॉल करने को कहा. डॉक्टर ने पहले आनाकानी की लेकिन काफी दबाव बनाने के बाद उसने वीडियो कॉल किया. वीडियो कॉल रिसीव होते ही स्क्रीन पर एक लड़की की अश्लील फोटो था जिसके बाद डॉक्टर ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया.

कुछ देर बाद डॉक्टर के वाट्सएप पर एक फोटो आया. जिसमें लड़की के अश्लील फोटो के साथ डॉक्टर का स्क्रीन शॉट फोटो था. इस तस्वीर को दिखाकर लड़की डॉक्टर को धमकाते हुए रुपयों मांग करने लगी, साथ ही पैसे नहीं देने पर उसका वीडियो यूट्यूब पर वायरल करने की धमकी दी. डॉक्टर ये सुनकर घबरा गया और लड़की को पैसे भेज दिया. पैसे लेने के बाद लड़की ने डॉक्टर का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दिया.

उगाही गैंग ऐसे करता है लोगों से ठगी

 बात यही खत्म नहीं हुई. इस घटना के बाद दिल्ली के आईपीएस संजय अरोरा के नाम से किसी व्यक्ति ने फोन किया और यूट्यूब पर वीडियो अपलोड होने की बात कहते हुए वीडियो डिलीट कर डॉक्टर को बचाने का आश्वासन दिया. इसके कुछ देर बाद दिल्ली साइबर क्राइम पुलिस के नाम पर अमित कुमार, उत्तम राठौर के नाम से फोन किया गया. उन्होंने युवती के गांजा व ड्रग्स सप्लायर होने की जानकारी देते हुए केस में फंसने से बचाने, वीडियो हटाने के नाम पर 5 लाख रुपए की मांग की. डॉक्टर ने भी डरकर उन्हें 5 लाख रुपए दे दिए लेकिन उसके बाद उनकी धमकी और अवैध उगाही का सिलसिला खत्म नहीं हुआ. जिसके बाद परेशान डॉक्टर ने इस मामले की शिकायत गांधीनगर पुलिस से की है. शिकायत पर पुलिस ने धारा 384 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Advertisements
Advertisement