मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर चाकू वाली की घटना सामने आई है जहा डी.जे में नागिन डांस को लेकर दो युवक इस कदर विवाद बढ़ गया की एक ने दूसरे पर बारात के बीच पर चाकू से हमला कर दिया. घटना में युवक को गंभीर चोट आई है, जिसे कि इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत डाॅक्टरों ने नाजुक बताई है. इधर वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बीच बारात में चाकू लहराते हुए फरार हो गया है. घटना जबलपुर के गुरू मोहल्ले की है. पाटन थाना पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. घायल साहिल पटेल प्राइवेट जाॅब किया करता था. मंगलवार की देर रात करीब 1 बजे हुई इस घटना के बाद बारात को बीच में ही रोक दिया गया और फिर शांतिपूर्ण ढंग से बारात लगी.
डीजे से शुरू हुआ विवाद
पाटन थाना के गुरु मोहल्ले में रहने वाले रवि गौंड की शादी थी। लड़की वाले जो कि पास के ही एक गांव के रहने वाले थे, वह लोग भी पाटन आ गए थे. देर रात करीब 11 बजे रवि की बारात निकली. 1 बजे तक आधे रास्ते पहुंच गई थी डीजे की धुन में सभी लोग नाच रहे थे. इसी दौरान घायल साहिल (21) ने डीजे वाले से अच्छा गाने लगाने को कहा, इस दौरान साथ में ही नाच रहे नीलेश पटेल (23) ने नागिन गाने की मांग की. जिस पर साहिल ने यह कहते हुए विरोध किया कि पहले मेरी मर्जी का गाना बजेगा, जिसके चलते दोनों का आपस में विवाद हो गया। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने समझाया, जिसके बाद बारात थोड़ा आगे बढ़ी। शराब के नशे में धुत दोनों साथ में डांस कर रहे थे.
अचानक गायब हो गया नीलेश
बारात में डांस करते-करते अचानक ही नीलेश थोड़ी देर के लिए गायब हो गया। लोगों ने समझा कि वह अपने घर चला गया है, बारात पहुंचने ही वाली थी कि, फिर से नीलेश आ गया और तेज आवाज में गाने बचाने को कहने लगा. इसी दौरान सहिल और नीलेश का फिर से विवाद हो गया, जिसके बाद नीलेश ने साहिल पर चाकू से बीच बारात में हमला कर दिया. साहिल के पेट में चाकू मारने के बाद आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ. खुशी के माहौल अचानक ही शांति छा गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही साहिल के परिवार वालों को सूचना दी, और घायल हालत में उसे लेकर पाटन स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां हालत नाजुक होने के कारण देर रात उसे मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया.
आरोपी की तलाश जारी है
पुलिस ने बताया कि आरोपी और घायल एक ही मोहल्ले के रहने वाले है, आरोपी नीलेश सब्जी का काम करता है, जबकि साहिल प्राइवेट जाॅब करता है। आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि इससे पहले कभी भी ना ही इनका विवाद हुआ था, और ना ही ज्यादा बात होती थी। डीजे में डांस और मनचाहे गाने को लेकर विवाद हुआ था। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा.