पहलगाम आतंकी हमला…गांवों में बाहरी लोगों पर नजर:धमतरी में कोटवार से कराई गई मुनादी; सरपंच-पुलिस को दे सूचना

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। जिले के गांवों में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराई जा रही है। गांवों में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Advertisement

भखारा के ग्राम जोरातराई में कोटवार घूम-घूमकर ग्रामीणों को यह संदेश पहुंचा रहे हैं। यदि कोई बाहरी व्यक्ति गांव में आता है, तो उसकी सूचना तत्काल ग्राम पंचायत के सरपंच और स्थानीय पुलिस को देने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन की ओर से यह कदम सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया है। गांवों में लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना अधिकारियों को देने को कहा गया है।

पाकिस्तानियों को देश छोड़ने ​​​​​​​का आदेश

दरअसल देश भर में आतंकवादियों के खिलाफ लोग अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कही पुतला दहन तो कही धरना प्रदर्शन। प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लग रहे हैं। इसी तरह पहलगाम मामले में पाकिस्तानियों को भारत देश छोड़ने के भी आदेश जारी किए गए हैं।

कई जिलों में बाहर से आए व्यक्तियों की जांच की जा रही है। इसी तरह अब भारत भारत देश ही नही गांव छोड़ने भी कहा रहा है। धमतरी में भी पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बाहरी व्यक्तियों को गांव में प्रवेश करने के लिए मना किया जा रहा है।

संदेह होने पर सूचना देने की अपील

बाहरी व्यक्ति आने पर पंच सरपंच पुलिस को बाहरी व्यक्ति के ऊपर संदेह होने पर सूचना देने की बात कह रहे हैं। ऐसे ही धमतरी जिले से एक वीडियो निकल कर सामने आया है। जहां गांव में कोटवार पहलगाम हमले में मुनादी करते दिखाई दे रहे हैं।

अभी तक एक भी बाहरी व्यक्ति नहीं

गांव में अनजान व्यक्ति घूमते हुए। व्यापार करते हुए। या किसी भी तरह भेष में आए हुए हैं।उनके संबंध गांव के सरपंच या थाना में सूचना दे सकते हैं। हालांकि मुनादी करने के बाद गांव से एक भी बाहरी व्यक्ति निकल कर सामने नहीं आई हैं और ना ही किसी के बारे में अब तक थाने में सूचना दी गई है।

Advertisements