दतिया जिले के बड़ौनी थाना क्षेत्र की 21 वर्षीय युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने, सगाई तुड़वाने और धमकाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, बलात्कार और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फरार है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 2019 में जब वह नाबालिग थी, तभी उसकी मुलाकात शिवम चौहान से हुई। शिवम की बहन की शादी पीड़िता के गांव में हुई थी, जिसके बाद उसका आना-जाना शुरू हुआ। इसी दौरान आरोपी ने भरोसा दिलाया कि वह शादी करेगा और उसका लगातार शारीरिक शोषण करता रहा।
सगाई तुड़वाने और धमकाने के भी आरोप
जनवरी 2024 में जब युवती की सगाई तय हुई, तो आरोपी ने बदनाम कर सगाई तुड़वा दी और धमकी दी कि अगर वह उसकी नहीं बनी तो किसी और की भी नहीं बनने देगा। जनवरी 2025 में आरोपी फिर माफी मांगकर शादी का वादा करने लगा, लेकिन 6 अप्रैल की रात वह युवती को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया। परिजनों के विरोध के बाद वह वापस लौटा, लेकिन जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दे गया।
थाना प्रभारी दिलीप समाधियां ने बताया कि आरोपी शिवम चौहान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, बलात्कार और धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।