अशोकनगर : मुंगावली नगर की पुरानी कृषि उपज मंडी में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया.इस शुभ अवसर पर क्षेत्रीय विधायक बृजेन्द्र सिंह यादव ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया.
इस समारोह में कुल 108 जोड़ों ने अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की, जिनमें से 89 जोड़ों ने हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह किया जबकि 19 जोड़ों के निकाह मुस्लिम परंपराओं के अनुसार सम्पन्न हुए.यह आयोजन सामाजिक समरसता, एकता और सहयोग की उत्कृष्ट मिसाल बना.
मंच को आकर्षक रूप से सजाया गया था और पूरे कार्यक्रम में पारंपरिक व आधुनिक व्यवस्थाओं का सुंदर समन्वय देखने को मिला। विधायक बृजेन्द्र सिंह यादव ने सभी नवविवाहित जोड़ों को अपने हाथों से उपहार स्वरूप साड़ी भेंट की, जिसे सभी ने “प्यार और आशीर्वाद की सौगात” के रूप में स्वीकार किया.
उन्होंने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को आर्थिक सहयोग प्रदान करती है और बेटियों के विवाह को एक गरिमापूर्ण अवसर बनाती है.
विवाह सम्मेलन का उद्देश्य न केवल सामूहिक विवाह की परंपरा को बढ़ावा देना था, बल्कि सामाजिक एकता और सहयोग की भावना को भी मजबूत करना था. इस आयोजन में विवाह योग्य जोड़ों की विधिवत पंजीयन, और विवाह प्रमाणपत्र की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई थी.
खाने के पैकेट की रही किल्लत
जनपद पंचायत द्वारा कराय जा रहे सामूहिक विवाह सम्मेलन में कुछ हद तक तो व्यवस्थाएं ठीक रही लेकिन खाना और पीने को लेकर लोग परेशान दिखे वही खाने के पैकेट की कमी के चलते लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा और स्वयं काउंटर तक जाकर खाने के पैकेट लेने पड़े उसके बाद भी लोगों को खाने के पैकेट नहीं मिले और कुछ लोग बिना खाने के पैकेट के ही लौट आए जिसके चलते लोगों में नाराजगी देखी गई.
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने सहभागिता की.