Baghpat Murder: साली से इश्क, रिश्ता लेकर पहुंचा घर, गुस्साए परिजनों ने पीट-पीटकर मार डाला

यूपी के बागपत में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था. दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक अब इस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहता था. इसलिए शादी की बात करने प्रेमिका के घरवालों के पास गया था, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था.

दरअसल, पूरा मामला बागपत के थाना बिनौली क्षेत्र के मुकीमपुर गांव का है जहां एक युवक का निर्मम तरीके से कत्ल कर दिया गया. मृतक युवक अनिल मूल रूप से मुज़फ्फरनगर जिले के इटावा गांव का रहने वाला था. उसे अपने ही भाभी की चचेरी बहन यानी साली से इश्क हो गया था. दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.

अनिल इस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहता था और शादी की जिद पर अड़ा था. बीती रात अनिल रिश्ते का प्रस्ताव लेकर लड़की के गांव मुकीमपुर पहुंचा. लेकिन जैसे ही उसने लड़की के घरवालों से शादी की बात की, माहौल तनावपूर्ण हो गया. लड़की के परिजनों को यह रिश्ता नामंजूर था.

देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि कहासुनी मारपीट में बदल गई. गुस्साए परिजनों ने अनिल को घेरकर लाठियों और डंडों से बुरी तरह पीट दिया. लहूलुहान अनिल वहीं ज़मीन पर गिर पड़ा और कुछ ही देर में उसकी सांसे थम गईं. अनिल अपनी ही मोहब्बत की दहलीज पर मौत का शिकार बन गया.

वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.

 

Advertisements
Advertisement