सहारनपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर जताई नाराजगी, प्रश्नों का उत्तर न दे पाने पर अधिकारियों की खिंचाई

Uttar Pradesh: सहारनपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसावा का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और चिकित्सा अधिकारियों को फटकार भी लगाई. उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कई सवाल पूछे, जिनमें से कुछ अधिकारी उत्तर नहीं दे पाए, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई.

Advertisement

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि सभी अस्पतालों की बिंदुवार समीक्षा की गई है. उन्होंने कहा कि सहारनपुर जनपद को सर्वश्रेष्ठ बनाना है ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. इसके लिए जिला अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं और रिक्त पदों पर जल्द नियुक्तियाँ करने के आदेश भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो उसे शासन को लिखकर सूचित किया जाए. अस्पतालों में दवाइयाँ पूरी मात्रा में उपलब्ध हैं, और जहाँ कुछ कमियाँ मिली हैं, उन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए हैं. पहलगाम की घटना पर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद है.

समाजवादी पार्टी द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर पर पोस्टर वार को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, समाजवादी पार्टी बाबा साहब अंबेडकर के प्रति दुर्भावना रखती है. अखिलेश यादव और उनकी पार्टी ने बाबा साहब का आधा चित्र लगाकर न सिर्फ दलित समाज, बल्कि पूरे देश का अपमान किया है. बाबा साहेब इस देश के संविधान निर्माता हैं. समाजवादी पार्टी के ऐसे कृत्य को देश और प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी. समय आने पर इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

जिला अस्पताल की सीएमएस द्वारा मीडियाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि यह उचित नहीं है और इस संबंध में उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे.

Advertisements