मजदूर दिवस पर मोदी-योगी के खिलाफ भड़के कर्मचारी, बोले – हिटलरशाही नहीं चलेगी

 

बलिया: एक मई अन्तराष्ट्रीय मजूदर दिवस पर जमकर मोदी-योगी के खिलाफ सरकारी कर्मचारियों ने नारेबाज़ी किया. आज बलिया समेत पूरे विश्व मे अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा है. वही आज जिला श्रमिक समन्वयक समिति के तत्वाधान में लगभग 46 संगठनों ने शिकागो के शहीद मजूदरों की याद में मोटरसाइकिल रैली निकाला.नगर का भ्रमण करते हुए जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे.

जहां योगी-मोदी होश में आओ, पुरानी पेंशन लेके रहेंगे, पुरानी पेंशन हमारा-आप का, नही किसी के बाप का, हिटलर शाही मुर्दाबाद, तनशाही मुर्दाबाद जैसे नारे जमकर लगाए गए. नारेबाजी के सवाल पर संगठन के महामंत्री अविनाश उपाध्याय ने कहा कि पुरानी पेंशन का मुद्दा हमारा ज्वलन्त मुद्दा है.

नारेबाजी के बाद रैली में शामिल सैकड़ों कर्मचारियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के शिकार लोगों के लिए भी दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया और कहा देश के मुद्दे पर हम सरकार के साथ खड़े है पहलगाम में हुई आतंकी घटना से हम सभी मर्माहित है.अगर बार्डर पर युद्ध भी लड़ना पड़ेगा तो हम जाने को तैयार है.

Advertisements
Advertisement