समस्तीपुर : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रहमतपुर चकनुर गांव में आज एक युवक का शव बूढ़ी गंडक नदी में तैरता हुआ मिला.उक्त मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के रहमतपुर चकनुर गांव निवासी रामचंद्र महतो के 24 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गई है.
स्थानीय लोगों ने बताया है कि वह 27 अप्रैल से ही लापता था.परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया था. आज बुधवार को स्थानीय लोगों ने नदी में एक शव को तैरता देखा और तत्काल स्थानीय पुलिस थाना को फोन पर सूचना दिए. मुफस्सिल थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को गंडक नदी से बाहर निकाला तो उसकी पहचान मुकेश कुमार के रूप में की गई.
इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया.
वहीं युवक की मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाएं की जा रही हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं दूसरी ओर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया है कि 27 अप्रैल की रात लगभग 11 बजे अपने घर से लापता था.
युवक मुकेश कुमार का शव गंडक नदी से बरामद किया गया है.पुलिस हर एक बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है.मृतक के परिजनों द्वारा अब तक आवेदन नहीं मिला है.आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई.