भीलवाड़ा : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर आज बुधवार रात 9 बजे से 9:15 बजे तक वक्फ संपत्तियों की रक्षा को लेकर देशभर में “बत्ती गुल आंदोलन” आयोजित किया जा रहा है.इस शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के तहत नागरिक अपने घर, दुकान, फैक्ट्री, ऑफिस और कारोबार की लाइट बंद करके खामोश विरोध दर्ज करेंगे.
इस आंदोलन को भीलवाड़ा जिले में भी व्यापक समर्थन मिल रहा है. जिले के शाहपुरा, जहाजपुर, मांडलगढ़, मांडल, बनेड़ा, गुलाबपुरा, आसींद, सहाड़ा सहित अन्य कस्बों में मुस्लिम समुदाय के लोग इस आंदोलन में भाग लेकर वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा की मांग को मजबूती देंगे.
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का कहना है कि यह विरोध सरकार और प्रशासन को यह संदेश देने के लिए है कि वक्फ की संपत्तियों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण या हस्तक्षेप स्वीकार नहीं किया जाएगा. बोर्ड ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस प्रतीकात्मक और शांतिपूर्ण आंदोलन में सहभागी बनें और एकता का परिचय दें.