अब तो नाम पूछना ही पड़ेगा’… भोपाल में VHP ने लगाया ऐसा पोस्टर, बिना देखे जा नहीं लोग

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में देशभर के लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. आतंकी घटना के दर्दनाक मंजर को चश्मदीदों ने अपनी जुबानी बताया था. चश्मदीदों के अनुसार, आतंकियों ने लोगों से धर्म पूछकर मारा था. अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी इस घटना को लेकर हिंदू संंगठनों में रोष है. विश्व हिंदू परिषद ने तो बकायदा एक पोस्टर चौराहे पर लगवा दिया है. इस पोस्टर के जरिए विश्व हिंदू परिषद ने लोगों से अपील की कि लोग अब नाम पूछने की आदल डाल लें.

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से राजधानी भोपाल के अलग-अलग चौराहों पर यह पोस्टर लगाए गए हैं. विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी का कहना है कि आतंकियों ने जाति नहीं, धर्म पूछकर मारा है. इसलिए हिंदुओं को एक होने की जरूरत है. किसी से दोस्ती या व्यापार करने से पहले नाम पूछने में क्या हर्ज है.

ऐसा पहला मौका नहीं जब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से भोपाल शहर में कोई पोस्टर लगाए गए हों. दिवाली पर भी ‘अपना त्योहार अपनों से व्यवहार’ टैगलाइन देकर बजरंग दल ने शहर में जगह-जगह पोस्टर लगाए थे. उन पर लिखा था कि दिवाली का सामना उन्हीं से खरीदें, जो आपकी खरीदी से दिवाली मना सकें.

भोपाल के चौराहे पर लगा पोस्टर

वहीं पहलगाम की घटना को लेकर भी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल रोष में है. विश्व हिंदू परिषद ने भोपाल के चौराहे पर बड़ा सा पोस्टर लगाया है. इस पोस्ट में लिखा है कि, “आदल डालिए नाम पूछने की… अपने बच्चों के भविष्य के लिए अब तो नाम पूछना ही पड़ेगा.” वहीं भोपाल में लगा ये पोस्टर अब चर्चा का विषय बन गया है. चौराहे से गुजर रहे लोगों की निगाह एक बार जरूर इस पोस्टर पर पड़ जाती है.

22 अप्रैल को हुआ था हमला

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने एक कायरतापूर्ण हमला किया था. आतंकियों ने पयर्टकों से धर्म पूछकर गोली मारी थी, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी. आतंकियों ने पयर्टकों से पूछा था कि तुम हिंदू हो या मुसलमान. जिन्होंने हिंदू बताया, उन्हें आतंकियों ने गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

Advertisements
Advertisement