पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन की संभावनाओं के बीच भारतीय सेना के अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने प्रधानमंत्री मोदी से 7 लोक कल्याण मार्ग में उनके आवास पर मुलाकात की है. पीएम मोदी के साथ इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी शामिल हुए.
पीएम से मुलाकात के बाद आर्मी चीफ लौट चुके हैं. पीएम की ताजा बैठक में शामिल हुए विदेश मंत्री जयशंकर और एनएसए डोभाल भी 7 लोक कल्याण मार्ग से रवाना हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले मंगलवार को एक हाई लेवल बैठक की थी.
पीएम मोदी ने मंगलवार को डेढ़ घंटे की बैठक
90 मिनट की बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख – सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह शामिल हुए थे.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले का जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सेनाओं को “फुल ऑपरेशनल” छूट दी थी. सूत्रों ने बीते दिन की मीटिंग पर कहा था कि प्रधानमंत्री ने दोहराया कि आतंकवाद को “करारी चोट” पहुंचाना राष्ट्रीय संकल्प का विषय है.
पीएम मोदी सेना को दी थी पूरी छूट!
प्रधानमंत्री ने भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमताओं पर पूरा भरोसा जताया और वरिष्ठ रक्षा नेतृत्व से कहा कि उन्हें किसी भी सैन्य प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय को निर्धारित करने के लिए “फुल ऑपरेशन” की छूट है. अपने हालिया “मन की बात” संबोधन के दौरान, प्रधानमंत्री ने दोहराया था कि पहलगाम हमले के “अपराधियों और षड्यंत्रकारियों” को “कठोरतम जवाब दिया जाएगा.”