मरवाही : हाथी आया, दरवाज़ा तोड़ा और चावल ले उड़ा – ग्रामीणों में मची दहशत

GPM : मरवाही रेंज में एक बार फिर हाथी ने दस्तक दी है. कटघोरा वनमंडल से विचरण करते हुए कोरिया वन मंडल पहुंचा जहा से मरवाही वन मंडल पहुंच गया, यह हाथी ढपनीपानी, कांसबहरा होते हुए देर रात कटरा के तुलसीडांड में उत्पात मचाया.हाथी ने एक ग्रामीण विशाल सिंह के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसकर घर में रखे चावल को खाया.

Advertisement

ग्रामीणों में दहशत का माहौल
हाथी के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.ग्रामीण अपने घरों में सुरक्षित रहने की कोशिश कर रहे हैं.मरवाही रेंज के वन कर्मचारी हाथी के मूवमेंट पर नजर रखे हुए हैं और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं.

वन कर्मचारियों की सतर्कता
वन कर्मचारी हाथी के मूवमेंट पर नजर रखे हुए हैं और ग्रामीणों को सुरक्षित रखने के लिए मुनादी कर आवश्यक कदम उठा रहे हैं.वन विभाग की टीम हाथी को सुरक्षित रूप से वापस जंगल में पहुंचाने के प्रयास में जुटी हुई है.

ग्रामीणों से अपील
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे हाथी के मूवमेंट के समय अपने घरों में सुरक्षित रहें और वन कर्मचारियों के निर्देशों का पालन करें.हाथी के उत्पात से बचने के लिए ग्रामीणों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.

Advertisements