‘मेरी बेटी को छेड़ते हैं शोहदे’: सिपाही की बेटी ने छोड़ा स्कूल, अधिकारी से मदद की अपील

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शोहदों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वो सिपाही के परिवार को ही जान से मारने की धमकी देने से नहीं डर रहे हैं. गुजैनी थाना क्षेत्र में एक सिपाही की बेटी को इलाके के युवक ने धमकी दी कि वह उसे जबरन उठा ले जाएगा. आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़िता के परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की. सिपाही की पत्नी ने इस मामले की शिकायत गुजैनी थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

पीड़िता की मां के अनुसार, उनका पति जिले से बाहर तैनात है और वह अपनी बेटी के साथ कानपुर में रह रही है. बेटी कॉलेज में पढ़ाई करती है. स्थानीय निवासी सूरज नामक युवक कई दिनों से उनकी बेटी का पीछा कर उसे परेशान कर रहा था. आरोप है कि वह कोचिंग और कॉलेज जाते समय फब्तियां कसता था और अश्लील इशारे करता था.

घर से उठा लेने की दी धमकी

पीड़िता ने शुरुआत में आरोपी की हरकतों को नजरअंदाज किया, लेकिन सोमवार को कोचिंग से लौटते समय युवक ने रास्ता रोककर उसे जबरन उठा ले जाने की धमकी दी. इतना ही नहीं, आरोपी ने यह भी चेतावनी दी कि अगर घटना की जानकारी परिवार को दी गई, तो वह पूरे परिवार को जान से मार देगा. इसके बाद पीड़ित काफी डर गई लेकिन फिर भी अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी.

परिवार से मारपीट कर आरोपी फरार

बेटी ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी देने के बाद पीड़िता की मां अपने ससुर, देवर और देवरानी आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचे. आरोप है कि इस पर सूरज ने अपने साथियों राजकुमार, शांतनु, दीपक और अन्य के साथ मिलकर रास्ते में ही उन्हें घेर लिया और मारपीट की. शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तो आरोपी अपने साथियों सहित फरार हो गया. इस मामले में पुलिस ने बताया कि सिपाही की पत्नी की तहरीर के आधार पर सूरज और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

Advertisements
Advertisement