मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी ताजा बानगी गुना जिले में देखने को मिली, जहां भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बता दें कि, यहां एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे है। ये सभी शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये दिल दहला देने वाला सड़क हादसा जिले के म्याना थाना इलाके में हुआ है। यहां रिजोदा गांव में रहने वाले सभी लोग मावन गांव शादी समारोह में गए थे। कार्यक्रम से लौटते समय नेशनल हाइवे पर भदौरा के पास वो भीषण हादसे का शिकार हो गए। बताया गया कि, इनकी कार डिवाइटर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में घायल हुए तीन में एक शख्स की हालत नाजुक है, जिसके चलते उसे प्राथमिक इलाज के बाद राजधानी भोपाल रेफर किया गया है। फिलहाल, अन्य दो घायलों का इलाज गुना जिला अस्पताल में चल रहा है।
मामले की जानकारी देते हुए म्याना थाना प्रभारी गोपाल चौबे ने बताया कि, एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हुई है। ये सभी मावन गांव में शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे में जान गवाने वाले सभी युवक रिजोदा गांव के रहने वाले थे। फिलहाल, शादी की खुशियों के बीच रिजोदा गांव में मातम पसर गया है।