Madhya Pradesh: भजन गायिका शाहनाज अख्तर के भजनों पर जमकर झूमे श्रोता देर रात तक भक्ति रस की बहती रही गंगा, स्वामी जी ने दिया आशीर्वाद, खजुरीताल आश्रम में भजन गायिका शाहनाज अख्तर हनुमान मंदिर में दर्शन के बाद देर रात तक भजनों की प्रस्तुति दी. जमकर झूमे श्रोता देर रात तक भक्ति रस की बहती रही गंगा.
शाहनाज अख्तर ने हनुमान मंदिर में दर्शन किए और चरणामृत ग्रहण किया
मैहर जिला के अमरपाटन तहसील स्थित मानसपीठ खजुरीताल आश्रम में पाटोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के अंतिम दिन बुधवार को प्रसिद्ध भजन गायिका शाहनाज अख्तर ने भजन संध्या में शिरकत की. शाहनाज अख्तर ने सबसे पहले आश्रम प्रांगण स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किए और चरणामृत ग्रहण किया. उन्होंने श्री मानस पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामानन्दाचार्य स्वामी श्री रामललाचार्य जी महाराज का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने भजन संध्या कार्यक्रम में भजनों की प्रस्तुति दी. उनके भजनों ने देर रात तक श्रोताओं को भक्तिभाव में डुबोए रखा.
यज्ञोपवीत समारोह सहित कई धार्मिक कार्यक्रम हुए मानस पीठ खजुरीताल में 24 से 30 अप्रैल तक विशेष धार्मिक आयोजन चला. इस दौरान श्रीमद भागवत कथा और यज्ञोपवीत समारोह सहित कई धार्मिक कार्यक्रम हुए. इन कार्यक्रमों में आसपास के क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.