टैंकर पलटा तो तेल लूटने की मच गई होड़… बाल्टी-कैन लेकर दौड़े लोग, खामोश खड़ी रही पुलिस

बिहार के मोतिहारी से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. यहां सड़क पर पलटे तेल टैंकर से सोयाबीन का कच्चा तेल लूटने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग बाल्टी, गैलन, बोतल व अन्य बर्तन लेकर दौड़ पड़े और देखते ही देखते पूरा टैंकर खाली कर दिया. यह सबकुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, छपवा से रक्सौल की ओर जा रहा एक सोयाबीन तेल लदा टैंकर टोल प्लाजा के पास एक ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर पलटते ही उसमें भरे कच्चे तेल का रिसाव शुरू हो गया. घटनास्थल के पास वाले गांवों में लोगों को जैसे ही पता चला तो लोग तुरंत बर्तन लेकर तेल भरने के लिए दौड़ पड़े. घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई.

घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरे मामले की तस्वीरें और वीडियो भी बनाए. इनमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह पुरुष, महिलाएं और बच्चे तक हाथ में जो कुछ मिला, उसी में तेल भरने लगते हैं. एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लोग आपस में टकराते भी नजर आए. इस दौरान मौके पर पुलिस 112 नंबर की टीम मौजूद रही, लेकिन वह शांत बनी रही.

टैंकर चालक मोहम्मद साजिद खान ने कहा कि मैं कोलकाता से नेपाल के बीरगंज जा रहा था. सामने अचानक एक ट्रैक्टर आ गया, जिससे ब्रेक लगाते ही टैंकर सड़क किनारे पलट गया. मैंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक पुलिस पहुंची, तेल लूट शुरू हो चुकी थी.

मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा लोगों को हटाने की कोशिश जरूर की गई, लेकिन भीड़ इतनी बेकाबू थी कि कोई सुनने को तैयार नहीं था. कई लोग खेतों और गड्ढों में बह रहे तेल को भी भरते दिखे. फिलहाल, टैंकर से बचे हुए तेल को हटाकर मार्ग को साफ किया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisements