Uttar Pradesh: विदेश से लौटे पति को लेने जा रही पत्नी की सड़क हादसे में हुई मौत, सास-ससुर और बेटा हुआ घायल

यूपी के बहराइच से एक परिवार अपनी बोलोरो गाड़ी से अपने परिवार के सदस्य को लेने लखनऊ एयरपोर्ट जा रहा था इसी दौरान बाराबंकी में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार डंपर और बोलेरो में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इसमें बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसा रामनगर थाना क्षेत्र के बाराबंकी-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर दलसराय गांव के पास हुआ. पुलिस के मुताबिक, बहराइच जिले के आलिया बुलबुल गांव निवासी छह लोग बोलेरो से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट जा रहे थे. सुमैया का पति विदेश से वापस आ रहा था जिसको लेने वह परिवार के साथ जा रही थी दलसराय गांव के पास सामने से आ रहे डंपर से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए.

पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया

हादसे में बोलेरो चालक जामिद अली और सवारी सुमैया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मोहम्मद अली, साजिदा, रेहाना समेत अन्य पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। यहां हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

हाईवे पर लगा लंबा जाम, पुलिस ने कराया बहाल
उधर, टक्कर के बाद अनियंत्रित डंपर हाईवे किनारे स्थित एक इमारत में जा घुसा, इससे वेल्डिंग शॉप क्षतिग्रस्त हो गई. दुर्घटना के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ियों को किनारे कराया. इसके बाद यातायात बहाल हो सका.

Advertisements
Advertisement