दमोह : इन दिनो रीठी तहसील क्षेत्र में स्वास्थ सेवाए जमकर चरमाई हुई हैं क्षेत्र में संचालित उप स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ स्वास्थ कर्मी मनमाने समय पर आते है पर जिम्मेदार ध्यान नही दे रहे है. ऐसा ही मामला आज वसुधा के उप स्वास्थ्य केंद्र का सामने आया है जहा स्वास्थ केंद्र में ताला लटक रहा ग्रामीणों को स्वास्थ सेवाए नही मिल रही हैं.
ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं यहां पदस्थ स्वास्थ्य कर्मी मनामनी करते है न तो समय पर कार्यालय आते है न ही उनको स्वास्थ केंद्र से सही ढग से इलाज नही मिल पा रही है.
मामला रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य के क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र वसुधा का है. यहां पदस्थ स्वास्थ्य कर्मी आए दिन गायब रहते है यहां के ग्रामीणों का कहना है की जब भी ग्रामीणों इलाज कराने जाते है तब तब उप स्वास्थ्य केंद्र वसुधा में ताला ही लगा रहता है ऐसे ग्रामीणों को प्राइवेट डॉक्टरों के पास जाकर इलाज कराना ग्रामीणों की मजबूरी बन जाती हैं.
हालाकि यह रवैया वसुधा का ही बस नही इसके अलावा उप स्वास्थ्य केंद्र हरदवारा उप स्वास्थ्य केंद्र अमगवा उप स्वास्थ्य केंद्र उमरिया में भी स्वास्थ कर्मी केंद्र देरी से आते है.
और कभी कभी गायब भी रहते है पर इस तरफ रीठी के रीठी के खंडचिकित्सा अधिकारी धुन में रहते हैं उन्हें क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केदो की सुध बुध ही नहीं है.
ऐसे में क्षेत्र के लोगों को बेहतर रूप से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं हो रही हैं एक और सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का डिंडोरी पीट रही है तो वहीं जमीनी हकीकत तो यह है कि यहां पदस्थ स्वास्थ कर्मी अपनी मनमानी कर रहे हैं जब मन किया तब कार्यालय बंद किया और घर के लिए चल पड़े और जब मन हुआ तब कार्यालय में बैठ गए इस प्रकार की लापरवाही क्षेत्र में चल रही है.