Uttar Pradesh: सुरक्षा के घेरे में संघ प्रमुख: डीडीयू जंक्शन पर रहा कड़ा बंदोबस्त

चंदौली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत बुधवार देर रात डीडीयू जंक्शन पहुंचे. वाराणसी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होकर संघमित्रा एक्सप्रेस से उनकी यात्रा जारी रही. उनका आगमन साधारणता और अनुशासन की मिसाल पेश कर गया.

Advertisement

भागवत के आगमन से पहले स्टेशन और आसपास का क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया, एसडीएम, सीओ, जीआरपी, आरपीएफ, और पीएसी के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था संभालने में तैनात थे. प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर बने वीवीआईपी रूम में वे निर्धारित समय से 40 मिनट पहले पहुंचे और ट्रेन के आने तक वहीं रहे. उनके पहुंचने पर बीजेपी जिलाध्यक्ष और अन्य नेता उनसे मिलने पहुंचे, लेकिन किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली. भागवत ने बाहर खड़े समर्थकों और नेताओं को मुस्कुराकर अभिवादन किया, लेकिन किसी से बातचीत नहीं की. जिले के विधायकों की अनुपस्थिति ने भी चर्चा का विषय बनाया.

जब वे अपने कोच में चढ़ने लगे, तो समर्थकों ने नारेबाजी शुरू की. भागवत ने उंगली के इशारे से उन्हें रोकते हुए अनुशासन का संदेश दिया. उनके इस व्यवहार ने उनके अनुयायियों के बीच उनकी सादगी और अनुशासनप्रियता को और मजबूत किया. संघ प्रमुख के ट्रेन में सवार होने और रवाना होने के बाद सुरक्षा बलों ने राहत की सांस ली. यह दौरा उनकी सादगी, अनुशासन, और नेताओं से दूरी बनाए रखने के दृष्टिकोण का प्रतीक रहा.

भागवत का यह दौरा न केवल सुरक्षा बल्कि अनुशासन और संगठन की गरिमा को रेखांकित करता है, जिसने समर्थकों और उपस्थित अधिकारियों पर गहरी छाप छोड़ी.

Advertisements