धड़ तो मिला, अब कटा सिर तलाश रही पुलिस… मुश्ताक ने पूजा को क्यों मार डाला? दिमाग हिला देगी कातिल बॉयफ्रेंड की कहानी

उत्तराखंड के रुद्रपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर लाश नहर में फेंक दी. सुबूत मिटाने के लिए हत्यारे प्रेमी ने प्रेमिका का सिर को धड़ से अलग कर दिया. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया है. उसकी बताई गई नहर में प्रेमिका के शव को खोजा गया. गोताखोरों को प्रेमिका का सड़ा-गला धड़ बरामद हुआ. पुलिस को अभी मृतका का सिर नहीं मिला है, जिसकी तलाश की जा रही है.

Advertisement

आरोपी प्रेमी मुश्ताक उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज के गौरीखेड़ा का रहने वाला है. उसका प्रेम संबंध नानकमत्ता के बंगाली कॉलोनी की रहने वाली 37 वर्षीय पूजा विश्वास से चल रहा था. पुलिस के मुताबिक, मुश्ताक ने 16 नवंबर 2024 को पूजा की हत्या कर शव इलाके की नदन्ना नहर में फेंक दिया. आरोपी मुश्ताक ने पूजा के सिर को धड़ से अलग कर दिया था. पूजा की गुमशुदगी की रिपोर्ट हरियाणा के गुरुग्राम में रहने वाली उसकी बहन प्रमिला विश्वास ने थाना सेक्टर-5 में दर्ज कराई थी.

गला काटकर की हत्या

हरियाणा पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पाया गया कि पूजा अपने प्रेमी मुश्ताक के संपर्क में थी. हरियाणा पुलिस ने मुश्ताक को सितारगंज से गिरफ्तार किया. जब उससे पूछा गया तो उसने पूजा की हत्या किये जाने का अपराध कुबूल किया. मुश्ताक ने पुलिस को बताया कि उसने पूजा की गला काटकर हत्या कर दी थी. उसके धड़ को एक चादर में लपेट एक कट्टे में बंद कर नहर में फेंक दिया. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नहर में शव को तलाशा.

धड़ मिला, सिर की हो रही तलाश

काफी मशक्कत के बाद नहर से शव मिला, जो सड़-गल गया था. लेकिन, पुलिस को कई घंटों के बाद भी मृतका का सिर बरामद नहीं हुआ. पुलिस जांच में सामने आया है कि मुश्ताक ने दूसरी अन्य लड़की से शादी कर ली थी, जिसकी जानकारी पूजा को हुई तो उसने विरोध किया. मुश्ताक ने पूजा को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी. हरियाणा पुलिस ने आरोपी मुश्ताक को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

Advertisements