रीवा हादसा : सड़क पर तड़पती रही मासूम, अस्पताल पहुंचते ही टूटी सांसें

रीवा  : शहर के समान थाना क्षेत्र के रतहरा के पास हुए सड़क हादसे में एक 9 वर्षीय मासूम की जान चली गई, जबकि पति समेत एक बच्चा घायल हो गया. घायलों का इलाज रीवा के संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement

फूलचंद पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि वे सभी बाइक से ग्राम कुया कला, थाना मनगवा से रीवा के उर्रहत मोहल्ले आ रहे थे.रास्ते में पीछे से आ रहे एक अन्य बाइक सवार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे सभी लोग सड़क पर गिर गए.

इस दुर्घटना में 9 वर्षीय सालवी पटेल गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे तुरंत संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अन्य घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है. फूलचंद पटेल ने बताया, “हम लोग गांव से लौट रहे थे.

रास्ते में एक अन्य बाइक सवार ने टक्कर मारी, जिससे यह हादसा हुआ.पीछे से बाइक वाले ने इतनी तेज टक्कर मारी कि हम सड़क पर गिर गए. सालवी को गंभीर चोटें आई थीं, और हम तुरंत उसे अस्पताल ले गए, लेकिन वह बच नहीं सकी.”

घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है..

Advertisements