सोनभद्र में दर्दनाक हादसा! पत्ता गोदाम के पास बोलेरो ने मचाया कोहराम, तीन घायल

 सोनभद्र : दुद्धी में गुरुवार की दोपहर लगभग पौने दो बजे दुद्धी कस्बे के पत्ता गोदाम के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने कहर बरपा दिया.अनियंत्रित वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार पति-पत्नी और उनका मासूम नाती बुरी तरह घायल हो गए. टक्कर मारने के बाद बोलेरो सवार मौके से नौ दो ग्यारह हो गया.

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं. मौके पर मौजूद डॉक्टर लालू और अन्य राहगीरों ने तुरंत इंसानियत दिखाई और घायलों को उठाने में मदद की. इसके बाद एम्बुलेंस को सूचना दी गई, जिसकी सहायता से सभी घायलों को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया.

घायल बाइक सवार रामलखन गुप्ता (50 वर्ष), उनकी पत्नी बचिया देवी (45 वर्ष), जो म्योरपुर के रहने वाले हैं, और उनका 10 वर्षीय नाती हरिओम, जो तुमिया, कचनरवा का निवासी है, एक रिश्तेदारी से लौट रहे थे.रामलखन ने बताया कि जैसे ही उन्होंने जाबर पेट्रोल पंप पार किया, पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक को जोरदार धक्का मार दिया.इस हादसे में उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि उन्हें और उनके नाती को भी चोटें लगी हैं.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों से पूछताछ कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस अब फरार बोलेरो और उसके ड्राइवर की तलाश में जुट गई है. इस घटना ने एक बार फिर सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों के खतरे और यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisements
Advertisement