दुर्ग :छत्तीसगढ़ में 1 मई 2025 को मजदूर दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर बोरे-बासी दिवस मनाने का ऐलान किया था. जिसके मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बोरे बासी खाकर मजदूर दिवस मनाया. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल और जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने बोरे बासी खाया.
ऑडिटोरियम में की गई थी व्यवस्था : सेक्टर 5 स्थित सतविजय ऑडिटोरियम में इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई थी. कांग्रेस ने अपने शासन काल में मजदूरों के सम्मान ने बोरे बासी खाने की परंपरा शुरु की थी. लेकिन इस बार कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की थी कि वे इस दिन पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजन बोरे-बासी खाएं और उसकी तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करें. आपको बता दें कि ये परंपरा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दौरान शुरू हुई थी, जिसे अब पार्टी राज्य की सांस्कृतिक अस्मिता का प्रतीक बनाने की कोशिश कर रही है.
साल 2024 में विष्णुदेव साय ने खाया था बोरे बासी :आपको बता दें कि भारत निर्माण में श्रमिकों की अहम भूमिका है. साल 2023 में सत्ता परिवर्तन के बाद जब विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी थी तो साल 2024 में मुख्यमंत्री ने रायपुर के गांधी चौक में आयोजित ‘कामगारों का सम्मान समारोह’ में मजदूरों के साथ बोरे-बासी खाया था.लेकिन इस साल बोरे बासी को लेकर किसी तरह का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है.