बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में आज मौसम के अचानक बदलाव ने तबाही मचा दी. वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के रेहार जंगल गाँव में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे किसान दंपति, रामचरन और चंद्रावती, की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दोनों अपने खेत में खरपतवार साफ कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार, जनपद में दोपहर बाद मौसम अचानक बदला और तेज हवाओं के साथ बेमौसम बारिश शुरू हो गई. इसी दौरान तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसने रामचरन और चंद्रावती को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
वाल्टरगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. इस हादसे से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है.