अदाणी पावर Q4 नतीजे: आय 6.5% बढ़ी, वॉल्यूम 19% बढ़ा

अदाणी ग्रुप (Adani Group) में एनर्जी सेक्टर की कंपनी अदाणी पावर लिमिटेड (Adani Power Ltd.) ने Q4FY25 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी के कंसोलिडेटेड नतीजों पर नजर डालें तो कंपनी की आय सालाना आधार पर 6.53% बढ़कर 14237.4 करोड़ रुपये रही है. बीते साल कंपनी की आय 13363.69 करोड़ रुपये रही थी. हालांकि मुनाफा कुछ घटा है. अब ये 2737.24 करोड़ से घटकर 2636.97 करोड़ रुपये हो गया है.

Advertisement

मार्च तिमाही में कंसोलिडेटेड बिजली सेल की वॉल्यूम बढ़कर 26.4 बिलियन यूनिट हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 22.2 बिलियन यूनिट से 18.9% अधिक है. कंपनी ने कहा कि ये बढ़ती बिजली मांग और बढ़ी हुई ऑपरेशन कैपेसिटी के कारण है.

अदाणी पावर के CEO S B ख्यालिया ने कहा कि FY25 में कंपनी ने अब तक का सबसे बेहतरीन ऑपरेटिंग और फाइनेंशिनेंयल प्रदर्शन दर्ज किया है. इससे अदाणी ग्रुप की मजबूती और लचीलेपन का पता चलता है. हम अब अपनी विस्तार रणनीति में कैपिटल और कॉस्ट एफिशिएंसी को प्राथमिकता दे रहे हैं.

Advertisements