सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सुरजपुर जिले में पटवारी को बीस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। इस मामले पर डुमरिया गांव के पटवारी भानु सोनी के उपर कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि इस मामले पर एसीबी की टीम कार्यवाही में जुट गई है।
पटवारी को चौहद्दी और नामांतरण के कार्य में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
CHC उदयपुर में एंटी करपशन ब्यूरो का छापा
वहीं सरगुजा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में एसीबी की टीम ने छापा मारा है। यहां भी 10 हजार की रिश्वत लेते हुए लेखपाल केपी पांडेय और बाबु को गिरफ्तार किया गया है। बता दें की अस्पताल के स्टाफ से टीए बिल पास करने के एवज में घूसखोर लेखापाल और बाबू ने रिश्वत मांगी थी। इस मामले पर अस्पताल स्टाफ की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की है।