बरेली की सच्ची मोहब्बत: चुराया गया हीरा बकरा पांच दिन के बाद मिला वापस, जानें तस्करों ने क्या कुछ कहा…

बरेली: इंसान और जानवर के रिश्ते की मिसाल पेश की है बरेली की शालिनी अरोरा ने जिनका पालतू बकरा हीरा चोरी हो गया था। शालिनी ने न केवल दिन-रात एक कर उसे तलाशा, बल्कि बकरे के लिए 25 हजार रुपए तक खर्च कर डाले, पांच दिन की तलाश और सोशल मीडिया के सहारे आखिरकार उन्हें उनका “हीरा” वापस मिल गया.

Advertisement

कैसे हुई बकरे की चोरी?

मुंशी नगर निवासी शालिनी अरोरा का बकरा रिठौरा स्थित पशु आश्रम के बाहर टहल रहा था, तभी बाइक सवार दो पशु तस्कर उसे उठा ले गए। यह घटना सीसीटीवी में नहीं आई, लेकिन शालिनी को यकीन था कि वह हीरा को वापस लाएंगी.

पुलिस से लेकर पशु मंडियों तक की खाक छानी

शालिनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और आसपास की पशु मंडियों का दौरा किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी मदद की गुहार लगाई, जिससे यह मामला तेजी से वायरल हो गया. लगातार पोस्ट और अपडेट के कारण पशु तस्करों को पता चला कि हीरा की तलाश में बरेली हिल गया है.

तस्करों की रिक्वेस्ट और बकरा वापसी

बुधवार को कुछ पशु कारोबारियों ने शालिनी को कॉल कर कहा, “कानूनी कार्रवाई मत करो, बकरा लौटा देंगे।” शालिनी ने केस को आगे न बढ़ाने की बात कही, जिसके बाद कुछ अज्ञात लोग बारादरी थाने के सामने हीरा को छोड़कर चले गए.

शालिनी की जिद और जज़्बा बना चर्चा का विषय

बकरा पाकर शालिनी भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि “हीरा सिर्फ एक जानवर नहीं, मेरा परिवार है.” उनकी यह मुहब्बत और हिम्मत अब सोशल मीडिया पर लोगों को प्रेरणा दे रही है.

Advertisements