Adani Enterprises का मुनाफा 752% बढ़कर 3,845 करोड़ रुपये रह‍ा, कंपनी ने डिविडेंड का किया एलान

Adani Enterprises Results : गौतम अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने मजबूत तिमाही नतीजे जारी किए हैं. अडानी एंटरप्राइजेज का मुनाफा फाइनेंशियल ईयर 2025 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर (YoY) 752 फीसदी बढ़कर 3,845 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 451 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. मुनाफे में यह मजबूत ग्रोथ मुख्‍य रूप से 3,286 करोड़ रुपये के एक्‍सेप्‍शनल गेन के चलते हुई है.

Advertisement

रेवेन्‍यू 8 फीसदी घटा

हालांकि, मार्च तिमाही में ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्‍यू  (Revenue from Operations) सालाना बेसिस पर 8 फीसदी घटकर 26,966 करोड़ रुपये रहा. यह गिरावट कंपनी के एंटीग्रेटेड रिसोर्सेज मैनेजमेंट (IRM) बिजनेस में कम वॉल्यूम के कारण हुई. जबकि कंपनी का EBITDA मार्च तिमाही में सालाना बेसिस पर 19 फीसदी बढ़कर 4,346 करोड़ रुपये हो गया.

1.30 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड

अडानी एंटरप्राइजेज ने 1.30 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा भी की, जो 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए है. हालांकि यह आने वाले एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में अप्रूवल के अधीन होगा. कंपनी की ओर से कहा गया कि FY25 में कंपनी का मजबूत प्रदर्शन हमारे स्‍केल, स्‍पीड और सस्‍टेनिबिलिटी में ताकत का परिणाम है. हमारे इमर्जिंग बिजनेस में प्रभावशाली ग्रोथ यह दिखाती है कि अगर हम अनुशासन से काम करें, भविष्य को ध्यान में रखकर निवेश करें और बेहतरीन तरीके से काम करने, नए विचारों को अपनाने और पर्यावरण का ध्यान रखने पर फोकस करते रहें,  तो कितनी ताकत मिलती है

नतीजों का हाईलाइट्स

अडानी एंटरप्राइजेज का Q4 FY25 मुनाफा 449 करोड़ से बढ़कर 3,845 करोड़ रुपये (7.5 गुना बढ़ोतरी) रहा.

EBITDA: 3,646 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,346 करोड़ रुपये (19% ग्रोथ) रहा.

कुल आय: 29,630 करोड़ रुपये से घटकर 27,602 करोड़ रुपये (7% की कमी) रही.

वन टाइम गेन : अडानी विल्मर में 13.5% हिस्सेदारी बेचने से 3,946 करोड़ का वन टाअम गेन.

डिविडेंड : प्रति शेयर 1.30 रुपये का डिविडेंड देने का एलान.

फंड जुटाने की योजना : 15,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिली.

Advertisements