जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत गौ तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन साल से फरार आरोपी इमरान उर्फ इब्राहिम को उड़ीसा से गिरफ्तार किया है। इमरान उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले के बनडेगा का रहने वाला है।
कुनकुरी थाना क्षेत्र में 2022 में दर्ज मामले में इमरान पर गौ मांस की तस्करी का आरोप था। वह सुपर स्प्लेंडर बाइक से काले रंग के बैग में गौ मांस लेकर बरांगजोर क्षेत्र में आया था।
ग्रामीणों को शक होने पर वह भाग गया था। उसका साथी सिलबेरियूस खेस्स पकड़ा गया था। पूछताछ में सिलबेरियूस ने इमरान की संलिप्तता बताई थी। एसएसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान में अब तक 800 से ज्यादा गौवंशों को बचाया जा चुका है।
6 गौवंशों को तस्करों से छुड़ाया
वहीं, एक अन्य कार्रवाई में लोदाम पुलिस ने 6 गौवंशों को तस्करों से छुड़ाया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कोनीबिरा गांव के पास कार्रवाई की। तस्कर गौवंशों को नदी पार कराकर झारखंड ले जा रहे थे। पुलिस को देखकर तस्कर जंगल में भाग गए।
गिरफ्तार आरोपी इमरान के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 10 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। फरार तस्करों की तलाश जारी है और पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का भरोसा जताया है।
एसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि “ऑपरेशन शंखनाद के तहत हम तस्करों की कमर तोड़ने में जुटे हैं। एक-एक कर सभी फरार तस्कर सलाखों के पीछे होंगे।” उन्होंने कहा कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत एक पुराने मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
थाना लोदाम अंतर्गत 6 नग गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है, फरार तस्करों की पतासाजी जारी है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।