जशपुर: कलेक्टर ने मॉडल स्कूल निर्माण के लिए बंदरचुआं व बगिया स्कूलों का किया निरीक्षण, आर्किटेक्चर से भवन डिज़ाइन तैयार करने के निर्देश

कलेक्टर रोहित व्यास ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंदरचुआं और शासकीय हाई स्कूल बगिया का आकस्मिक निरीक्षण किया. स्कूल को मॉडल स्कूल बनाने के लिए अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Advertisement

कलेक्टर रोहित व्यास ने कहा कि स्कूल को सर्व सुविधायुक्त युक्त मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाना है. इसके लिए आर्किटेक्ट से बढ़िया नक्सा तैयार करें. जिसमें बच्चों के लिए सुविधा युक्त हाईटेक क्लास रूम, लाइब्रेरी, लैब खेल गतिविधियां की सुविधा होनी जरूरी है. स्कूल की दिवालों को सुंदर कलाकृति करने के भी निर्देश दिए हैं. इस अवसर पर एसडीएम नन्द जी पांडे, डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा, आकाश गुप्ता और शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे.

कलेक्टर ने बंदरचुआं के स्कूल में बच्चों के लिए अच्छी शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही स्कूल में महापुरूषों की अच्छी तस्वीरें लगाने के लिए कहा है. उन्होंने निरीक्षण के दौरान शासकीय हाई स्कूल बगिया का भी अवलोकन किया और मॉडल स्कूल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. स्कूल में जल संरक्षण संवर्धन के लिए रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के कहा. साथ ही स्कूल परिसर में आंगनबाड़ी बच्चों के खेलने के लिए आवश्यकतानुसार झूला और खेल सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. ताकि बच्चों को उसका बेहतर लाभ मिल सके. हाई स्कूल परिसर में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मंच बनाने के निर्देश दिए हैं और स्कूल का सौन्दर्य करण करने के लिए कहा है. बच्चों के लिए बगिया स्कूल में मॉडल प्रयोगशाला बनाने और विज्ञान के शिक्षकों को प्रयोग विधि से सामग्री का उपयोग कर भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान के प्रयोग विधि करवाने के लिए कहा है. स्कूल में साइंस क्लब का भी गठन करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बच्चों के लिए वर्कशॉप का भी आयोजन करने की बात कही.

Advertisements