कलेक्टर रोहित व्यास ने कांसाबेल विकासखंड के ग्राम बगिया गौठान और आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया और साइंस पार्क, मिनी स्टेडियम बनाने के लिए स्थल का अवलोकन किया. इस अवसर पर कुनकुरी एसडीएम नन्द जी पांडे, डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा और आकाश गुप्ता उपस्थित थे.
कलेक्टर ने बगिया में मिनी स्टेडियम बनाने और साइंस पार्क बनाने के चिन्हांकित स्थल का निरीक्षण करके अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि बच्चों को विज्ञान विषयों के प्रति रुचि जगाने और विषय वस्तु की बेहतर जानकारी देने के लिए साइंस पार्क का अच्छा अनुभव होगा. उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए विषय विशेषज्ञों के माध्यम से स्थल का अवलोकन करवाने और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने बगिया में मिनी स्टेडियम बनाने के लिए चिन्हांकित स्थल का अवलोकन किया और अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बगिया आयुष्मान आरोग्य मंदिर का अवलोकन किया और अस्पताल का जिर्णोद्धार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.