Uttar Pradesh: सांसद रामजी लाल सुमन को धमकी के विरोध में सपा का प्रदर्शन: बड़ी संख्या में सपा नेता और कार्यकर्ता हुए शामिल

Uttar Pradesh: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन को करणी सेना द्वारा जान से मारने की धमकी और उनके काफिले पर हमले के विरोध में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज़िला अध्यक्ष राम उदित यादव की अगुवाई में ज़िला अधिकारी कार्यालय गौरींगज पहुँचकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिलाधिकारी (ADM) को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा.

Advertisement

ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. दलित और पिछड़े वर्गों के खिलाफ अत्याचार और हमलों की घटनाएं बढ़ रही हैं। रामजी लाल सुमन को निरंतर धमकियाँ मिल रही हैं और उनके काफिले पर हमला होना लोकतंत्र और संविधान के मूल्यों पर सीधा हमला है. पार्टी नेताओं ने मांग की कि दोषियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई हो और सांसद की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

इस मौके पर अरशद अहमद, राम सिंह (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, मजदूर सभा), श्री राम, सूबेदार यादव (जिलाध्यक्ष, लोहिया वाहिनी), उदय प्रताप सिंह, अशोक कुमार, राज कुमार, मनीराम वर्मा, गुंजन सिंह (जिलाध्यक्ष, महिला सभा अमेठी), दीपू तिवारी, अनिल यादव, शारदा प्रसाद, विमलेश, प्रतिमा यादव, के. डी. सरोज, राकेश यादव, पंकज शुक्ल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसकी जानकारी राजेश मिश्र प्रवक्ता समाजवादी पार्टी ने दिया.

Advertisements