उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जनपद के थाना सिरसिया क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है शादी समारोह में टेंट लगाने गए युवक की हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने के चलते मौत हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम के पश्चात युवक के अंतिम संस्कार में काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए, युवक की मौत की परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पूरा मामला श्रावस्ती जनपद के थाना सिरसिया क्षेत्र का है जहां पर हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने के चलते भीमसेन गुप्ता की मौत हो गई स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा तत्काल सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है क्षेत्रीय ग्रामीण के मुताबिक भीमसेन गुप्ता एक सामाजिक व्यक्ति थे उनके अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए लोगों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी.
इस दौरान ग्रामीणों ने बताया भीमसेन शादियों में टेंट लगाने का काम करते थे वह एक शादी में टेंट लगाने गए थे तभी 11 हजार हाई वोल्टेज लाइन का तार काफी नीचे होने का कारण गेट से टकरा गया और भीमसेन हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों ने भीमसेन गुप्ता का अंतिम संस्कार कर दिया है.