शराब में मिला रहे थे यूरिया! लखीमपुर में शराब माफिया का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ़्तार

लखीमपुर खीरी : जिले में कुछ लोग यूरिया मिलाकर कच्ची शराब बनाने का अवैध धंधा कर रहे थे। चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें जेल भेज दिया गया है.

Advertisement

लखीमपुर खीरी के मैलानी थाना क्षेत्र में पुलिस ने यूरिया मिश्रित कच्ची शराब के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से दो सौ दस लीटर शराब, शराब बनाने के उपकरण और एक बाइक भी बरामद हुई है.मौके पर मिला कुल छह सौ लीटर लहन नष्ट किया गया.

एसओ निराला तिवारी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर अवैध शराब की रोकथाम को चलाए गए अभियान के तहत बृहस्पतिवार को धर्मेंद्र कुमार निवासी ककराही, कमल सिंह, सोनू निवासी सुवाबोझ कॉलोनी, जमुना प्रसाद निवासी ग्राम सरईया नवदिया थाना खुटार जिला शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया.इनके कब्जे से 210 लीटर यूरिया मिश्रित कच्ची शराब, एक किलो आठ सौ ग्राम यूरिया, शराब बनाने के उपकरण और एक हीरो बाइक बरामद हुई है.

उन्होंने बताया कि ये सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। इनमें से धर्मेंद्र कुमार पर थाना मैलानी में वन और आबकारी अधिनियम के 13, कमल सिंह पर गुंडागर्दी और आबकारी अधिनियम सहित चार, सानू पर आबकारी अधिनियम के सात और जमुना प्रसाद पर थाना खुटार में पांच मुकदमे दर्ज हैं.

Advertisements