Uttar Pradesh: बरेली एक युवक ने कुछ लोगों पर लूट का आरोप लगाकर उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना कैंट क्षेत्र के उमरिया सैदपुर खजुरिया के रहने वाले युवक ने कुछ लोगों पर तमंचे के बल पर तीन हजार रुपए की लूट का आरोप लगाया है उसने बताया कि जब उसने लूट का विरोध किया तो उसके घर में घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना कैंट पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
गांव उमरिया सैदपुर खजुरिया निवासी सलीम पुत्र इरफान हुसैन के अनुसार 22 अप्रैल को वह दोपहर के तीन बजे टहलने के लिए निकला था इसी दौरान गांव के ही शाहरुख खान ,भूरा पुत्र असलम ,इकरार का पुत्र सुलमान खान और अमन पुत्र साबिर ने उसे रास्ते में घेर लिया और उसकी कनपटी पर तमंचा सटा दिया सभी लोगों ने उसकी जेब में रखे तीन हजार रुपए लूट लिए सलीम ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने लाठी डंडे से उसकी जमकर पिटाई की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया किसी तरह सलीम अपने आप को बचाकर अपने घर पहुंचा और परिजनों को आपबीती सुनाई परिजनों ने शाहरुख के घर जाकर शिकायत की जिससे बौखलाए सभी आरोपीयो ने सलीम के घर में घुस आए और दोबारा मारपीट कर धमकी दी अगर कहीं शिकायत की तो जान से मार देंगे.
सलीम ने बताया कि आरोपियों की गांव में दहशत है और वह अन्य दबंग के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देते हैं ।मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद दबंग लगातार उसे धमकी दे रहे हैं। थाना कैंट पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.