रीवा: डॉ. भीमराव अंबेडकर के विवाद पर कहासुनी के बाद महिला से छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रनगढ़ गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर हुए विवाद के बाद एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगे हैं.घटना में एक युवक से मारपीट और उसकी पत्नी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.
30 अप्रैल को हुई इस घटना के बाद, पीड़ित परिवार आज एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई.पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि शिक्षक जो शासकीय माध्यमिक शाला सिंगठी में पदस्थ हैं, ने उनके घर में घुसकर छेड़छाड़ की और दुष्कर्म का प्रयास किया.
महिला का कहना है, “शिक्षक ने मुझे बैड टच किया और बंधक बनाने की कोशिश की.मैं चिल्लाती रही, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों के आने से पहले उसने मेरी इज्जत लूटने की पूरी कोशिश की.”
पुराना विवाद और दादा गिरी का आरोप
महिला के पति ने बताया कि शिक्षक से उनके परिवार का पुराना विवाद चल रहा है.”एक दिन, जब मैं दुकान पर सामान लेने गया था, शिक्षक ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को गाली दी. मैंने इसका विरोध किया, तो उसने मुझे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. किसी तरह जान बचाकर मैं घर आया, लेकिन वह हमारे घर में घुस आया और मेरी पत्नी के साथ मारपीट और दुष्कर्म का प्रयास किया.”
पीड़ित परिवार का आरोप है कि शिक्षक के प्रभाव के कारण स्थानीय पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे परिवार को एडिशनल एसपी आरती सिंह ने न्याय का आश्वासन दिया है.उन्होंने थाना प्रभारी को तत्काल मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.
शासकीय शिक्षक ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि यह उनके खिलाफ साजिश है.पुलिस ने अब तक इस मामले में जांच शुरू कर दी है.