भारतीय रेल देशभर के रेलवे स्टेशनों पर लगाई जाने वाली डिजिटल क्लॉक्स के लिए नया डिजाइन तलाश रही है। अगर आपको डिजाइनिंग का शौक है और कुछ हटके करने का मन है, तो ये मौका आपके लिए है।
भारतीय रेलवे ने एक कॉन्टेस्ट निकाला है, जिसमें डिजिटल घड़ी का डिजाइन बनाना है और अगर आपका डिजाइन सिलेक्ट हो गया, तो सीधा 5 लाख रुपए का इनाम मिलेगा।
रेलवे देशभर के स्टेशनों पर नई डिजिटल घड़ियां लगाने जा रहा है। इसके लिए उन्होंने सभी के लिए एक ओपन कॉम्पिटीशन रखा है – स्कूल वाले, कॉलेज वाले और प्रोफेशनल्स, तीनों के लिए अलग-अलग कैटेगरी बनाई गई हैं।
कौन-कौन ले सकता है हिस्सा?
- स्कूल स्टूडेंट: 12वीं तक के छात्र, जिनका स्कूल आईडी कार्ड होना चाहिए
- कॉलेज/यूनिवर्सिटी स्टूडेंट: जो किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज में पढ़ रहे हों
- प्रोफेशनल्स: बाकी सभी लोग – डिजाइनर्स, आर्टिस्ट, कामकाजी लोग वगैरह
हर कैटेगरी से डिजाइन्स मंगवाए जाएंगे, लेकिन 5 लाख रुपए का मेन प्राइज सिर्फ एक बेस्ट डिजाइन को मिलेगा।साथ ही तीनों कैटेगरी में 50-50 हजार रुपए के 5 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
कैसे और कब तक भेजना है डिज़ाइन?
- डिज़ाइन को ईमेल से भेजना है
- डिजाइन हाई-क्वालिटी में होना चाहिए, कोई लोगो या वॉटरमार्क नहीं चलेगा
- साथ में एक छोटा सा कंसेप्ट नोट देना होगा – मतलब आपने जो बनाया है, उसका आइडिया क्या है
- ये भी लिखकर देना होगा कि डिजाइन पूरी तरह आपका है, किसी से कॉपी नहीं किया गया
- 31 मई 2025 तक डिज़ाइन भेजने की आखिरी तारीख है
- एक से ज्यादा डिज़ाइन भी भेज सकते हैं
छोटे शहरों के टैलेंट को मौका
रेलवे बोर्ड के अफसर दिलीप कुमार ने बताया कि ये कॉम्पिटीशन इसलिए रखा गया है ताकि सब जगह एक जैसा डिज़ाइन हो और लोकल टैलेंट को भी मौका मिले। चाहे आप रायपुर से हों या बिलासपुर, डिज़ाइन अच्छा हुआ तो रेलवे आपकी घड़ी पूरे देश में लगवाएगा।