मैहर में गुरुवार को तेज धूप के बीच शाम 5.45 बजे मौसम ने अचानक करवट ली और तेज आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। करीब 10 मिनट तक चना बराबर ओले गिरने के बाद आधे घंटे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। मैहर शहर में लाईट बंद हो जाने के कारण शहरवासी घंटों अंधकार के आगोश में डूबे रहे.
बारिश और ओलों की इस बौछार से मैहर और आसपास के इलाकों का तापमान कुछ हद तक गिरा, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली। हालांकि मौसम विभाग ने चेताया है कि बारिश के बाद वातावरण में उमस बढ़ सकती है।
5 मई तक ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश में हवा के ऊपरी स्तर पर चक्रवात बनने के कारण यह मौसम परिवर्तन देखने को मिला। आने वाले दिनों में भी 5 मई तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना जताई गई है, जिसमें गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। ग्रामीण इलाकों में किसानों के लिए यह ओलावृष्टि चिंता का विषय बन सकती है.