क्यों नहीं निकली प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा? निराश लौटे वृंदावन पहुंचे श्रद्धालु..

इस समय कृष्ण नगरी मथुरा में प्रेमानंद महाराज के नाम की माला हर एक व्यक्ति जप रहा है, क्योंकि प्रेमानंद महाराज को श्री राधा रानी का परम भक्त बताया गया है और कहा जाता है कि प्रेमानंद महाराज पर श्री राधा रानी की विशेष कृपा रहती है. पिछले कुछ दिनों से प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु वृंदावन आ रहे हैं, लेकिन उन्हें अपने प्रेमानंद महाराज के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं. इससे भक्त निराश हैं.

Advertisement

दरअसल, प्रेमानंद महाराज की जो सुबह प्रातः कालीन के समय पदयात्रा निकलती थी, वह ठीक प्रकार से नहीं निकल रही है, जिसके चलते भक्तों को अपने गुरु के दर्शन ठीक प्रकार से नहीं हो पा रहे हैं या फिर यह कहें कि जो पदयात्रा धूमधाम से निकली जाती थी, वह अब आसानी से नहीं हो पा रही है, जिसका सबसे बड़ा कारण है प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य ठीक न होना बताया जा रहा है.

पदयात्रा मार्ग पर भक्तों की भारी भीड़

प्रेमानंद महाराज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा पिछले कुछ दिनों से ठीक प्रकार नहीं निकल रही है, जिसको लेकर कई बार आकलन लगाया जा रहा था कि महाराज की तबीयत ठीक नहीं है. इस वजह से वह दर्शन नहीं दे रहे हैं, लेकिन भक्तों की भारी भीड़ और रास्ते पर खड़े हुए भक्तों को देखते हुए आज प्रेमानंद महाराज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘भजन मार्ग’ से एक बड़ी जानकारी दी गई है, जिसमें प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के बंद होने बारे में बताया गया है.

प्रेमानंद महाराज की तबीयत खराब

बता दें कि प्रेमानंद महाराज के सोशल मीडिया से मिली जानकारी में लिखा है कि पूज्य महाराज जी का स्वास्थ्य अनुकूल नहीं है, जिसके चलते पदयात्रा बंद है. सभी भक्तों से निवेदन है कि कोई भी रात्रि के समय पदयात्रा के मार्ग पर खड़ा न हो. इस सूचना के बाद प्रेमानंद महाराज के भक्त काफी उदास हैं और वह प्रार्थना कर रहे हैं कि उनका स्वास्थ्य जल्द से जल्द ठीक हो और हमें उनके पदयात्रा के दर्शन प्राप्त हों.

Advertisements