पश्चिम बंगाल में गुरुवार शाम को काल बैसाखी ने कहर बरपाया. तेज आंधी और बारिश से हावड़ा से लेकर कोलकाता, उत्तर 24 परगना जिल में जनजीवन पूरी तरह से ठप्प हो गया. तेज आंधी-तूफान से पेड़ गिरने से राज्य में कुल तीन लोगों की मौत हुई. तेज आंधी से कहीं पेड़ गिर गए तो कहीं ओवरहेड तार टूट गए. इससे रेल यातायात प्रभावित हुआ. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, आंधी से कहीं पर बिजली का तार टूट गया और अंधेरा छा गया.
कोलकाता में कई स्थानों पर बारिश के कारण जल जमाव की स्थिति पैदा हो गयी. सूर्यसेन स्ट्रीट पर एक पेड़ कार पर गिर गया. तेज तूफान के कारण न्यूटाउन में तकनीकी भवन से सटी सड़क पर एक पेड़ गिर गया.
न्यू टाउन बस स्टैंड के पास सिटी स्क्वायर फूड फेयर का विज्ञापन करने वाला एक तोरणद्वार सड़क पर गिर गया. सड़क पर काफी देर तक भीषण यातायात जाम भी लगा रहा. तूफान के दौरान बेहाला यूनिट पार्क में एक पेड़ बिजली की लाइन पर गिर गया. उस पेड़ के नीचे मीना घोष (45) नामक महिला दब गई. उसे बचाया नहीं जा सका. उसी क्षेत्र में एक अन्य युवक की बिजली गिरने से मौत हो गई.
तेज आंधी-बारिश से गिरा पेड़, हुई मौत
बारासात के इंदिरा कॉलोनी में एक पेड़ घर पर गिर गया. तीस वर्षीय गोविंदा बैरागी कमरे में लेटे हुए थे. वह पेड़ के नीचे दब गए यद्यपि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
दूसरी ओर, बिराटी और मध्यमग्राम के बीच ओवरहेड तार टूट गया, जिससे रेल यातायात बाधित हो गया. कई रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं. हावड़ा के बाली, बेलूर, सालकिया, शिवपुर, रामराजतला, लिलुआ और घुसुरी में भी भारी बारिश देखी गई.
वहीं, पश्चिमी मिदनापुर के केशियारी में गुरुवार दोपहर बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. केशियारी के घृतग्राम पंचायत के बुरीमहुल इलाके में एक बुजुर्ग दंपत्ति खेतों में काम करने गए थे. तभी राठू महतो (73) की पत्नी की आंखों के सामने बिजली गिरने से मौत हो गई. उनकी पत्नी भारती महतो भी घायल हो गईं.
पटरियों पर गिरे पेड़, रेल सेवाएं हुईं बाधित
भारी बारिश और आंधी के कारण रेल सेवाएं भी बाधित हुईं. सियालदह की विभिन्न शाखाओं पर रेल सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गईं. शाम करीब साढ़े सात बजे अप नैहाटी लोकल लाइन पर पेड़ गिर जाने के कारण रुकी रही. लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद उखड़े हुए पेड़ को हटाना तथा लाइन पर रेल सेवा बहाल करना संभव हो सका. बनगांव शाखा में भी यही घटना घटी.
मध्यमग्राम और बिराटी के बीच एक पेड़ की टहनी ओवरहेड तार पर गिर गई. उस लाइन पर रेल सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित रहीं. प्रिंसेप घाट और बिबादी बाग स्टेशनों के बीच पेड़ गिरने के कारण ट्रॉलीबस भी फंस गई. अंततः, रेलवे कर्मचारियों की कार्रवाई से स्थिति पर शीघ्र नियंत्रण पाया जा सका. हालांकि, रात होने तक सेवाएं पूरी तरह से सामान्य नहीं हो पाई थीं.