अयोध्या: राम मंदिर के दरवाजों पर लगेगा 18 किलो सोना, जल्द विराजेंगे राम-सीता..

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की दिव्यता और भव्यता हर दिन एक नई ऊंचाई पर पहुंच रही है. अब मंदिर के प्रथम तल पर छह विशाल दरवाजों पर कुल 18 किलो सोना मढ़ा जा रहा है. हर दरवाजे पर करीब तीन किलो सोना चढ़ेगा. यह कार्य भक्ति, श्रद्धा और शिल्प की अद्भुत मिसाल बन रहा है. इससे पहले, मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर 14 दरवाजों पर पहले ही सोने की परत चढ़ाई जा चुकी है, जिनमें भी प्रत्येक पर तीन किलो सोना लगा था.

Advertisement

मंदिर के शिखर पर स्थित मुख्य कलश और राम दरबार के सिंहासन को भी स्वर्ण आभा से मंडित किया जाएगा. इनके ऊपर कुल तीन से चार किलो सोना चढ़ाने की योजना है. यह कार्य न केवल सौंदर्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह संपूर्ण मंदिर परिसर की आध्यात्मिक ऊर्जा को और भी जाग्रत करता है.

राम दरबार में लगाई गईं भव्य प्रतिमाएं

सबसे खास बात यह है कि मंदिर के फर्स्ट फ्लोर पर राम दरबार की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की जा चुकी हैं. मंदिर ट्रस्ट की मानें तो यहां भगवान राम और माता सीता सिंहासन पर विराजमान होंगे. उनके समीप लक्ष्मण और शत्रुघ्न हाथ में पंखा लिए खड़े दिखाई देंगे. वहीं हनुमानजी और भरत चरणों में बैठे हुए होंगे, एक आदर्श भक्त और भाई की छवि प्रस्तुत करते हुए.

इस भव्य आयोजन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. जून में श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रस्तावित है. मंदिर ट्रस्ट तीन दिनों तक विशेष उत्सव मनाने की योजना बना रहा है. हालांकि अभी इसका विस्तृत शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि यह आयोजन ऐतिहासिक होगा और देशभर से श्रद्धालु इसे साक्षात अनुभव करने के लिए अयोध्या पहुंचेंगे.

राम मंदिर आस्था का प्रतीक

राम मंदिर केवल एक इमारत नहीं, बल्कि आस्था और संस्कृति की प्रतीक बन चुका है. सोने से सजे ये दरवाजे, सिंहासन और प्रतिमाएं न केवल दर्शकों की आंखों को मंत्रमुग्ध करेंगी, बल्कि उनकी आत्मा को भी प्रभु श्रीराम की भक्ति से ओतप्रोत कर देंगी.

Advertisements