अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की दिव्यता और भव्यता हर दिन एक नई ऊंचाई पर पहुंच रही है. अब मंदिर के प्रथम तल पर छह विशाल दरवाजों पर कुल 18 किलो सोना मढ़ा जा रहा है. हर दरवाजे पर करीब तीन किलो सोना चढ़ेगा. यह कार्य भक्ति, श्रद्धा और शिल्प की अद्भुत मिसाल बन रहा है. इससे पहले, मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर 14 दरवाजों पर पहले ही सोने की परत चढ़ाई जा चुकी है, जिनमें भी प्रत्येक पर तीन किलो सोना लगा था.
Advertisement
मंदिर के शिखर पर स्थित मुख्य कलश और राम दरबार के सिंहासन को भी स्वर्ण आभा से मंडित किया जाएगा. इनके ऊपर कुल तीन से चार किलो सोना चढ़ाने की योजना है. यह कार्य न केवल सौंदर्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह संपूर्ण मंदिर परिसर की आध्यात्मिक ऊर्जा को और भी जाग्रत करता है.
Advertisements