Chhattisgarh: पेंड्रा-कोरबा मार्ग पर दो अलग-अलग हादसे: दमदम के पास ट्रक में लगी आग, पिकअप पंडरीखार में क्षतिग्रस्त

GPM: पेंड्रा-कोरबा मुख्य मार्ग पर दो अलग-अलग हादसे हुए. पहले हादसे में दमदम के पास एक ट्रक में टायर फटने के कारण आग लग गई, जबकि दूसरे हादसे में पंडरीखार के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने पिकअप को टक्कर मार दी, जिससे पिकअप क्षतिग्रस्त हो गया.

दमदम में ट्रक में आग
दमदम ग्राम के पास एक ट्रक में टायर फटने के कारण आग लग गई. लोहे का सामान लेकर जा रहा यह ट्रक आग की चपेट में आ गया, जिससे इसका पिछला हिस्सा पूरी तरह जल गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

पंडरीखार में पिकअप क्षतिग्रस्त
पंडरीखार के पास MBPM लिमिटेड का एक तेज रफ्तार ट्रेलर कोरबा की ओर लौट रहा था, तभी सामने से आ रही एक पिकअप से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पिकअप में टेंट का सामान लदा था. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई.

दोनों हादसों में बड़ा नुकसान
ट्रक और पिकअप दोनों ही वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है, पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisement