उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामपथ के 14 किलोमीटर हिस्से में शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगेगी. इसके अलावा यहां पान, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट और इनरवियर के विज्ञापन पर भी पाबंदी लगाई जाएगी. इसको लेकर अयोध्या नगर निगम ने एक प्रस्ताव पारित किया है, जिससे यह प्रतिबंध राम मंदिर के आसपास के क्षेत्र और फैजाबाद शहर को भी प्रभावित करेगा. यह निर्णय शहर की धार्मिक भावना को बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है. कार्यान्वयन की विस्तृत योजना जल्द ही जारी की जाएगी.
अयोध्या में राम मंदिर राम पथ पर स्थित है. यह अयोध्या और फैजाबाद शहरों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है. अयोध्या नगर निगम ने इसके 14 किलोमीटर के इलाके में शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया है. अयोध्या में सरयू तट से शुरू होने वाला राम पथ का पांच किलोमीटर लंबा हिस्सा फैजाबाद शहर में आता है. वर्तमान में इस हिस्से में मांस और शराब बेचने वाली कई दुकानें हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025