दिल्ली: आंधी में उखड़ा पेड़ मकान पर गिरा, मलबे में दबकर मां और तीन बच्चों की मौत

दिल्ली के द्वारका जिले में भारी बारिश के कारण एक मकान के ढहने से चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 26 साल की महिला और उनके तीन बच्चे शामिल हैं. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मलबे से शवों को बाहर निकाला. जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. हादसा शुक्रवार सुबह जिले के जाफरपुर कलां के पास खड़खड़ी नहर गांव में हुआ.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, तेज हवाओं के कारण एक नीम का पेड़, खेत पर बने एक ट्यूबवेल के कमरे पर गिर गया, जिसकी वजह से कमरा ढह गया. उसमें सो रहा पूरा परिवार मलबे में दब गया. हादसे में परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. जिनमें एक महिला और उनके तीन बच्चे शामिल हैं. वहीं, पति गंभीर रूप से घायल हुआ है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैऊ

मकान के मलबे से निकाले चार शव

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर खड़खड़ी नहर गांव में मकान ढहने की सूचना मिली. रेस्क्यू के लिए मौके पर कई टीम रवाना की गईं. मकान के मलबे से चार लोगों को निकाला गया.उन्होंने बताया कि इन लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई.

आंधी से उखडा पेड़, मकान पर गिरा

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सुबह एक कमरे के ढहने की सूचना पुलिस को मिली.मौके पर जाने पर पता चला कि द्वारका जिले के जाफरपुर कलां के पास खड़खड़ी नहर गांव में तेज हवाओं के कारण एक नीम का पेड़, खेत पर बने एक ट्यूबवेल के कमरे, पर गिर गया जिसकी वजह से कमरा ढह गया.कमरे के मलबे के नीचे ज्योति पत्नी अजय और उसके तीन बच्चे दब गए, जिनको पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम की मदद से, मलबे से निकाल कर आरटीआर अस्पताल जाफरपुर कलां में भेजा गया. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में ज्योति और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई. वहीं, अजय कुशवाह मामूली रूप से घायल है.

Advertisements