बलिया: यूपी के बलिया जिले में बेख़ौफ़ बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। मामला बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के घसौटी गांव का है, जहां आधी रात के बाद बाइक और फोर व्हीलर सवार से आये बदमाशों ने अजय तिवारी का अपहरण कर लिया.
बताया जा रहा कि बेखौफ बदमाशों ने पिस्टल के दम पर अजय तिवारी का अपहरण किया. घटना की सूचना मिलते ही बलिया पुलिस एक्टिव हो गई है. पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.
बताया जा रहा है कि सुखपुरा थाना क्षेत्र के घसौटी गांव में शनिवार की रात थार गाडी और बाइकों से करीब 20 की संख्या में बदमाशों ने धावा बोलकर परिवार के सामने अजय तिवारी का अपहरण कर लिया। विरोध करने पर बेटे पत्नी और बेटी की जमकर पिटाई की। परिजनों की माने तो मुकदमे मे समझौता करने के लिए बदमाशों ने इस दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया है. परिजनों ने SHO रामायण सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाया है. कहा है कि यदि SHO माकूल एक्शन लिए होते तो यह दिन नहीं देखना पड़ता.
उधर, अपहरण की घटना की जानकारी होने पर एसपी ओमवीर सिंह पीड़ित परिजनों से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली। बताया कि पूर्व में बारात में आए कुछ लोगों से पीड़ित परिजनों का विवाद हुआ था। पुलिस पूरे प्रकरण पर गंभीर है. खुलासे के लिए कई टीम लगा दी गई हैं। जल्द ही खुलासा होगा। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.