Left Banner
Right Banner

बिहार में वज्रपात और आंधी का खतरा! मौसम विभाग ने दी चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

समस्तीपुर : जिले सहित बिहार में झमाझम बारिश का कहर को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. आज पटना समेत कई जिलों सुबह में लोगों के दिन की शुरुआत जोरदार गरज और बारिश से हुई है.मौसम विभाग के अनुसार मूसलाधार बारिश अभी थमने वाला नहीं है.

इसके साथ कहीं कहीं वज्रपात एवं ठनका गिरने की भी संभवाना बनी हुई है. बारिश को लेकर कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.फिलहाल बिहार के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है.मौसम का यह बदला मिजाज आने वाले 5 मई तक ऐसा ही बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन दिनों तक के लिए यह येलो अलर्ट चेतावनी जारी की है.

वहीं बिगड़ते मौसम को देखते हुए लोग बारिश के दौरान बाहर नहीं जाने और घर में ही रहने की सलाह दी गई है.आईएमडी की चेतावनी के अनुसार, वायुमंडल में आद्रता में बढ़ोतरी होने के कारण काफी प्रभाव पड़ेगा, जिसकी वजह से बिहार में आने वाली 7 मई तक बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है.वहीं 5 मई तक बिहार में कई स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात, तेज हवाओं आंधी की संभावना है। आज 2 मई को बिहार के कई जिलों में बारिश के साथ मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा चलने की संभावना है.

 

बिहार में मुख्य रूप से समस्तीपुर, सिवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चम्पारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, बक्सर, भोजपुर, अरवल, भभुआ रोहतास, औरंगाबाद, लखीसराय, शेखपुरा जहानाबाद, पटना, गया, नालंदा, नवादा और बेगूसराय में येलो अलर्ट जारी किया गया गया है.इस दौरान लोग घर से बाहर बेवजह ना निकले, घर में रहे सुरक्षित रहें.

Advertisements
Advertisement