Chhattisgarh: कोरिया वनमंडल से दो दिन पहले मरवाही वन मंडल में आए एक अकेले दंतैल हाथी ने आज फिर एक ग्रामीण की जान ले ली. शुक्रवार तड़के सुबह पसान क्षेत्र के कुम्हारीसानी जंगल में इस हाथी ने कटघोरा और मरवाही वन मंडल की सीमा पर बसे कुम्हारीसानी गांव के रामदयाल पर हमला कर उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
यह इस हाथी का दो दिनों में दूसरा हमला है, गुरुवार को मरवाही के माड़ाकोट जंगल में पंडरीपानी निवासी 55 वर्षीय रामप्रसाद साय को भी इसी दंतैल हाथी ने कुचलकर मार डाला था. जिसके बाद मरवाही रेंज से विचरण करते हुए पसान रेंज के कुम्हारी सानी इलाके में पहुंच गया जहा ग्रामीण पर हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
वन विभाग हाथी की गतिविधियों पर नजर रख रहा है, वही मरवाही और पसान क्षेत्र में हाथी की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, बताया जा रहा है कि अकेले होने के कारण हाथी आक्रामक हो गया है. वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और जंगल में जाने से बचने की अपील की है.